कन्नौज ।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के तत्वाधान में महिलाओं के हित संरक्षण एवं कानूनी विषयों पर आयोजित किए जाने विभिन्न कार्यक्रमों के तहत जानकारी देने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में कन्नौज मकरंद नगर स्थिति गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया जहां महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जानकारी दी गई ।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के तत्वाधान में 12 से 31 जुलाई तक महिलाओं के हित संरक्षण कानूनी विषयों पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय कुमार श्रीवास्तव के आदेश के अनुपालन में सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लवली जायसवाल की अध्यक्षता में शहर के गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज मे शिविर का आयोजन किया गया जिसमें घरेलू महिलाओं एवं 15 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया सचिव लवली
जायसवाल द्वारा शिविर में उपस्थित महिला एवं बालिकाओं को बताया गया कि महिलाओं के कानूनी अधिकार के प्रति पूर्ण सजग रहना होगा उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार कामकाजी महिलाओं का माता तो संबंधित अधिकारी पद अथवा रिश्तेदार के खिलाफ घरेलू हिंसा में सुरक्षा का अधिकार कार्यस्थल पर छेड़छाड़ यौन उत्पीड़न से संरक्षण का अधिकार पुरुषों के समान पारिश्रमिक का अधिकार एवं पास्को अधिनियम 2012 पर विस्तार पूर्वक चर्चा की तो वही नगर क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेई द्वारा शिविर में महिलाओं में बालिकाओं को नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई साथ ही शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई शिविर में नायब तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लिपिक विवेक कुमार मिश्र व बसंतराम सहित कासिम अनीश नितिन आशीष जगदीश व विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।