दिनांक 02 मार्च 2023 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, जनपद बहराइच के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्र एवं जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच अव्यक्त राम तिवारी जी से मुलाकात कर दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को बिना किसी शोषण के ग्रेच्युटी भुगतान एवं कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं से स्वेच्छा से ग्रेच्युटी विकल्प पत्र प्राप्त किए जाने के संबंध में मांग पत्र सौंपा।
ज्ञात हो कि दिनांक 03 फरवरी 2023 को प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अपने आदेश द्वारा परिषदीय एवं सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक/ शिक्षिकाओं को ग्रेच्युटी प्रदान किए जाने के संबंध में स्पष्ट शासनादेश जारी किया है। फिर भी कई खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों से ग्रेच्युटी विकल्प पत्र प्राप्त किए जाने के लिए मना किया जा रहा है।
इस हेतु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, बहराइच के प्रतिनिधि मंडल ने जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एवं वित्त एवं लेखाधिकारी को स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए जाने का आग्रह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच से किया।
वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र द्वारा पदोन्नति हेतु वर्तमान समय में जारी की गई अनंतिम वरिष्ठता सूची की त्रुटियों की ओर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच का ध्यान आकृष्ट किया।
जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने ग्रेच्युटी हेतु स्वेच्छा से शिक्षकों द्वारा विकल्प पत्र प्राप्त कर उस पर तत्काल अग्रिम कार्यवाही का अनुरोध किया गया।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा एवं जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी द्वारा शिक्षकों की विविध समस्याओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष वार्ता के दौरान प्रस्तुत किया गया। जिस पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच द्वारा दिया गया।
महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र, जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, जिला संगठन मंत्री रवि मोहन शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला संयुक्त महामंत्री विनोद कुमार त्रिपाठी एवं जिला मंत्री धनंजय कुमार पांडेय उपस्थित रहें।