लोक अदालत में कुल 20067 मामले हुए निस्तारित

लोक अदालत में कुल 20067 मामले हुए निस्तारित

51,10,000/- रूपये का दिलाया गया मोटर दुर्घटना प्रतिकर

667485/- रूपये अर्थदण्ड एवं 928944/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी।

बैंकों के 931 मामलों में कुल रू0 86763019/- रूपये की हुयी बैंक ऋण वसूली

न्यायालयों में कुल 3102 मामलों का निस्तारण किया गया

समस्त प्रशासनिक विभागों में 15125 तथा पुलिस विभाग में कुल 899 मामलों का निस्तारण किया गया

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर । जनपद एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के माननीय न्यायमूर्ति ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करते हुए समस्त बैंक के द्वारा लगाये गये स्टाल पर जाकर निरीक्षण किया गया।
लोक अदालत में बैंक द्वारा कुल 931 मामलों में कुल 86763019/- रूपये की ऋण वसूली की गयी। इसी प्रकार न्यायालयों में कुल 3102 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 667485/-रूपये का अर्थदण्ड एवं 51,10,000/-रूपये का प्रतिकर एवं 928944/-रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसी प्रकार समस्त प्रशासनिक विभागों में 15125 एवं पुलिस विभाग में कुल 899 मामलों का निस्तारण किया गया।

न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र सिंह की कोर्ट में कुल 06 मामलों का निस्तारण किया गया। पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय राम नगीना यादव के कोर्ट में कुल 08 मामलों का निस्तारण तथा अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मिर्जा जीनत की कोर्ट में कुल 18 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरी आशीष जैन की कोर्ट में कुल 26 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 51,10,000/-रूपये प्रतिकर दिलाया गया।
स्पेशल जज एससी/एसटी दिनेश प्रताप सिंह की कोर्ट में कुल 44 मामलों का निस्तारण करते हुए 1700 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। अपर जिला जज पॉक्सो जैनुद्दीन अंसारी की कोर्ट में कुल 02 मामलों का निस्तारण किया गया।

अपर जिला जज फास्ट ट्रैक द्वितीय काशिफ शेख की कोर्ट में कुल 06 मामले का निस्तारण करते हुए 600 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिकेश कुमार की कोर्ट में कुल 1056 मामलों का निस्तारण करते हुए 172230/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। सिविल जज सीनियर डिविजन मीनाक्षी सोनकर की कोर्ट में 04 उत्तराधिकार मामलें का निस्तारण करते हुए 928944/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया, इसके अतिरिक्त 451 अन्य मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 179870/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। सिविल जज जू0डि0 प्रभात कुमार दुबे द्वारा कुल 284 मामलों का निस्तारण करते हुए 118910/- रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट अजीत मिश्रा द्वारा कुल 652 मामलों का निस्तारण करते हुए 25800/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। सिविल जज जू0डि0 (एफटीसी द्वितीय) मो0 फराज हुसैन द्वारा 545 मामलों का निस्तारण करते हुए 165375/-रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत ए0के0 रवि की कोर्ट में कुल 03 मामलों का निस्तारण किया गया। उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा 02 मामलों का निस्तारण किया गया। भारतीय दूर संचार निगम लि0 द्वारा 10 मामलों में कुल 13000/- रूपये की वसूली की गयी। इस दौरान मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री ओम प्रकाश त्रिपाठी द्वारा पूरे न्यायालय परिसर का निरीक्षण करते हुए वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर महेंद्र कुमार सिंह अपर जिला जज त्वरित न्यायालय प्रथम, सचिव विकास गोस्वामी समेत समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!