लोह नगरी के आर्टिस्टो ने इंडियन स्कूल ऑफ फिल्म एंड थियेटर द्वारा निर्मित होने वाली प्रोजेक्ट मे काम करने हेतू ओडिशन दिया।

जमशेदपुर (झारखंड)। लौहनगरी जमशेदपुर के मानगो नगर निगम, गांधी मैदान के समीप स्थित सामाजिक एवं कला-सांस्कृतिक संस्थान सुंदरम के कार्यालय में 02 लघु फिल्म एवं 01 वेब सीरीज हेतु किरदारों का चयन करने के लिए रविवार को कलाकारों का ऑडिशन लिया गया। उक्त ऑडिशन इंडियन स्कूल ऑफ फिल्म एंड थियेटर के बैनर तले यूट्यूब के चैनल सुन्दरम् के आगामी प्रोजेक्टों के लिए लिया जा रहा है जिसमें कलाकारों को मौका प्रदान करने के साथ- साथ इंडियन स्कूल ऑफ फिल्म एंड थियेटर के द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। आज दिनांक 9 अप्रैल 2023 रविवार को जमशेदपुर मे ऑडिशन लिया गया है। इसके अलावा चाईबासा, चक्रधरपुर, रांची, लातेहार, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग जैसे झारखण्ड के अन्य जिलो में भी आगामी दिनांक को ऑडिशन आयोजित किया जाना है। इस ऑडिशन में 15 वर्ष से अधिक उम्र के 100 से अधिक युवक- युवतियाँ एवं महिला-पुरुष कलाकारों ने शिरकत किए। ऑडिशन में अतिथि के रूप मे वरिष्ठ समाजसेवी शिव पूजन सिंह, मानगो नगर निगम मेयर प्रत्याशी अविनाश सिंह राजा, महिला समाजसेविका पूर्वी घोष, ताजदार आलम, पत्रकार नागेन्द्र कुमार, संपूर्ण आश्रय संस्था के अध्यक्ष सुष्मिता सरकार, मोहम्मद शादिक, खालिद एकबाल, इलायस अली वारसी मंच पर विराजमान थे।

वहीं निर्णायक की भूमिका में जमशेदपुर रंगमंच की राष्ट्रस्तरीय ख्याति प्राप्त मशहूर गीता थिएटर के अध्यक्ष गीता कुमारी रही जिनका सहयोग डीओपी अमित ने दिया। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर ऑडिशन का शुभारंभ किया जिसके बाद सभी अतिथियों का अभिनंदन स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। ऑडिशन मे सभी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा और बेहतर प्रदर्शन किया। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों के कला प्रदर्शन की सराहना कि और जीवन मे आगे बेहतर करने की शुभकामनायें दी। आयोजक कमेटी ने बताया कि सभी प्रतिभागियों का ऑडिशन पूरी तरह से निःशुल्क लिया गया है। परंतु ऑडिशन में चुने गए लोगो को किरदारों के लिए तैयार करने हेतू 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसका ₹200शुल्क होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *