वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल वार्षिक परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिए गए अवार्ड

अलीगंज– एसपीएस इंटरनेशल सीनियर सेकेड्री स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल वितरण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीएसई सिटी काॅर्डीनेटर राममोहन द्वारा परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि डा0 राममोहन, डा0 राजीव दास, जितेन्द्र यादव, शिवपाल सिंह यादव द्वारा मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा0 राममोहन ने कहा कि आधुनिक युग में अभिभावकों को अपने बच्चों को पढाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पुरस्कृत करने से उनमें उत्साह का संचार होता है तथा बच्चों में एक-दूसरे नम्बर वन बनने के लिए प्रतिस्पर्धा बनती है।

स्कूल के चेयरमैन शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढाया जा रहा है। बच्चों को पुरस्कार देने से उनमें पढाई के प्रति अच्छा नजरिया रहता है। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव यादव ने अतिथियों का स्वागत किया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधतंत्र द्वारा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को बाॅशिंग मशीन, फैन, कुर्सी-टेबिल देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर नर्सरी के रितु राज शाक्य, माही सिंह, आंशी शाक्य, एलकेजी के वंश, अहसान राजपूत, अलीशाबा, यूकेजी के आयिशा मिश्रा, प्रिंस यादव, अलका यादव, कक्षा प्रथम में दीक्षा दिवाकर, आराध्या गुप्ता, कशिश, आईबी कक्षा में संकल्प गुप्ता, रूद्र प्रताप, अभिराज शाक्य, पूर्वी सिंह, सूर्यांश शाक्य, कुंज गुप्ता, विराज अरोरा, शीतिज कुमार, सुन्दरम राजपूत, ययशवी शाक्य, मुस्कान यादव, आन्य मिश्रा, अदव्या गुप्ता, अंकुश यादव, व्यश यादव, मोना हसन, अव्या, सोबिया, नौमन्य आरिफ, रूद्र प्रताप, अनुराग राजपूत, अनुराग यादव, अमन तोमर, अंजुल गुप्ता, माधव राज, निशी आर्या, ईशू, रिया, अंशिका आदि छात्र-छात्राओं को सील्ड, मैडल देकर पुरस्कृत किया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!