विद्यालय में वृक्षारोपण जन आंदोलन के अन्तर्गत आयोजित हुआ पौधारोपण कार्यक्रम,

मिहींपुरवा/बहराइच-

जनपद बहराइच के तहसील मोतीपुर (मिहींपुरवा) अंतर्गत श्रीमती राजकुमारी देवी ललिता प्रसाद यादव इंटर कॉलेज मटेही कला में वन महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में बड़े पैमाने पर फलदार व छायादार पौधे लगाए गए एवं सभी पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प भी लिया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज यादव ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार विद्यालय को 50 पौधों का पौधारोपण करना था किंतु मानव जीवन में पेड़ पौधों की उपयोगिताओं के दृष्टिगत विद्यालय परिसर में लक्ष्य से काफी अधिक संख्या में वृक्षारोपण किया गया।

श्री यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वनों की अंधाधुंध कटाई से ही प्रकृति का संतुलन बिगड़ता है और कई प्रकार की वैश्विक महामारी एवं घातक बीमारियों को बढ़ावा मिलता हैं। पेड़ पौधों के बिना पृथ्वी पर किसी भी प्राणी का जीवन संभव नहीं है।

प्रत्येक जीवधारी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से पेड़ पौधों पर ही आश्रित है इसलिए हमें पेड़ पौधों के कटान पर रोक लगानी चाहिए एवं भारी मात्रा में पेड़ पौधों को लगाना चाहिए जिससे कि हमारा परिवेश प्रदूषण मुक्त हो और प्रत्येक जीवधारी को हरियाली के साथ-साथ स्वच्छ प्राणवायु मिल सके।

उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों को पौधारोपण में सहयोग देने के लिए आभार जताया है। इस मौके पर शिक्षक कुलदीप कुमार, विद्या प्रकाश व काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *