विद्युत आपूर्ति करनडीह सब डिवीजन अंतर्गत; कुछ क्षेत्रों में 7 अगस्त को विद्युत आपूर्ति 4 घंटे तक बाधित रहेगी।

विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, करनडीह, टाटा-हाता मार्ग, करनडीह, जिला पूर्वी सिंहभूम के एसडीओ (डी पात्रा) ने जनहित में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 7 अगस्त 2023 को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, करनडीह के अंतर्गत 11 KV मनीफिट फीडर मे बजरंगी बगान मेन रोड मे तार बदलने का कार्य किया जाना है। फलस्वरुप उपरोक्त फीडर से विद्युत आपूर्ति 10:00 बजे पूर्वाह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक बाधित रहेगी।

उक्त कार्य के कारण लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, बाबाकुटीर, भक्तिनगर, केरेज कॉलोनी आदि एवं आसपास के क्षेत्र उपरोक्त कार्य को लेकर प्रभावित रहेंगे। विभाग ने उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए खेत प्रकट किया है, साथ ही वैसे भू स्वामियों से अनुरोध किया है कि विद्युतीय तार के नीचे यदि कोई वृक्ष लगाए गए हैं तो तार तक पहुंचने से पूर्व स-समय उसे ट्रिम कर दें ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *