विद्युत विभाग: आने वाले भीषण गर्मी के मद्देनजर मेंटेनेंस का कार्य जोरों पर है इस क्रम में छोटा गोविंदपुर एवं जुगसलाई सबडिवीजन में प्रभावित रहेगी बिजली।

जमशेदपुर। ग्रीष्म ऋतु, वर्ष की छह ऋतुओं में से एक है, जिसमें वातावरण का तापमान प्रायः उच्च रहता है। वर्ष 2023 अनुमानित भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत विभाग भिन्न-भिन्न प्रमंडलों में मेंटेनेंस कार्य पर विशेष ध्यान दे रही है। उसी क्रम में दिनांक 10 अप्रैल 2023 दिन सोमवार को इन दो प्रमंडलों में जाने बिजली की स्थिति क्या रहेगी :- विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र आस्था मोहरदा के 11केवी मोहरदा फीडर सुबह 10.00 से दोपहर 3.00 बजे तक प्रधान होटल से विजय गार्डन मोहरदा रोड में एस0एम0डी0बी0 बॉक्स लगाकर सर्विस कनेक्शन जोड़ने, शेष एल0 टी0 लाइन में सेपरेटर लगाने तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र गोविंदपुर के 11केवी खरंगाझार फीडर में गिट्टी मशीन से शिवनगरी तक 11केवी का कंडक्टर बदलने के कारण कुछ क्षेत्र का लाईन सुबह 9.00 से दोपहर 1.00 बजे तक, 11केवी बारीडीह नगर फीडर में दोपहर 1.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक मेन लाइन में नए ए0 बी0 स्विच लगाने के कारण इन सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति समयानुसार बंद रहेंगें। प्रभावित क्षेत्रों की सूची: उड़िया स्कूल, सिंधु कॉलोनी, कैलाश नगर, विजया गार्डन, मोहरदा प्रधान होटल के आसपास का क्षेत्र, बारीनगर, शिवनगरी, कार्तिक नगर, राधिका नगर, बारीनगर झरना के आसपास, धुआँ कॉलोनी, गोयलाडेरा, साई हैरिटेज, निर्मल विहार, सहारा ड्रीमनेस्ट, शांतिनगर कंपूता, हुरलुंग, नुतनडीह, झुमका टोला, मांझीडीह, मनपीटा विहार, केन्डी फ्लावर स्कूल इत्यादि। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जुगसलाई के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र जुगसलाई के 11केवी स्टेशन रोड फीडर अंतर्गत 100kva और 200kva स्टेशन रोड पानी टंकी के नजदीक दोनो DSS में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं 11kv डी कोस्टा फीडर अंतर्गत राम टेकरी रोड 200 kva DSS में दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दोनो DSS में अर्थिंग, LT लाईन मरम्मती तथा रखरखाव करने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।साथ ही 11kv स्टेशन रोड फीडर में जुगसलाई फाटक से प्रदीप मिश्रा चौक तक 11kv ओवरहेड लाइन को डिस्चार्ज करने का कार्य करने हेतु 11kv स्टेशन रोड एवं 11kv जुगसलाई दोनो फीडर से संबंधित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बाधित रहेगी। उक्त कार्य KEI के द्वारा की जाएगी। प्रभावित क्षेत्रों की सूची: सुबह 9 से 1 बजे तक – गुरुद्वारा रोड, स्टेशन रोड, सेंट्रल बैंक के आसपास का क्षेत्र आदि। वहीं दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक – राम टेकरी रोड, फिरंगी चौक, अग्रसेन भवन आदि। उपरोक्त कार्य के मद्देनजर उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *