नवयुग दैनिक समाचार
पत्रकार आशुतोष सिंह / डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ प्रयागराज
कोरांव प्रयागराज । विद्युत संविदा कर्मचारियों कि शनिवार को विद्युत उप केंद्र कोरांव में जोनअध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में समस्त कर्मचारियों की बैठक हुई बैठक में आशीष सिंह ने कहा कि मैं अपने समस्त विद्युत संविदा कर्मचारियों की हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा । तब तक जब तक इनको इनका हक नहीं मिल जाता इनकी लड़ाई लड़ना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता है बैठक में तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे उप केंद्र कोरांव के एसएसओ हंसराज ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व हम सबकी लड़ाई पूरी ईमानदारी के साथ लड़ रहे हैं आए हुए समस्त कर्मचारियों का एवं जोन अध्यक्ष आशीष सिंह का आभार ।
अपने हक की लड़ाई, लड़ाई लड़ना कोई बुरी बात नहीं है जैसे सब लड़ते हैं वैसे ही हम लोग भी लड़ रहे हैं हम लोगों की बात सरकार तक पहुंचाने के लिए हम सभी के शीर्ष नेतृत्व बराबर मीटिंग कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ नतीजा नहीं आया है इसलिए हम सभी13 तारीख सोमवार को विशाल धरना प्रदर्शन करने का कार्य करेगें, बैठक में कृष्ण मुरारी
पाण्डेय ,प्रदीप पाण्डेय ,अमरेश पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, गुडडू, अरविंद कुमार सिंह,सुरेश ,बृजलाल, ननकेश यादव,अनिल यादव,नीरज मौर्य, धीरज सिंह ,राजेश गौतम , जितेन्द्र शुक्ला, राम चरन,पुष्पेंद्र कुमार, भीमराव,लवलेश, इकरारूद्दीन,अरुण कुमार तिवारी, अलोक सिंह ,अखिलेंद्र पांडेय, रमेश इत्यादि बहुत बड़ी संख्या में कर्मचारिय एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।