जमशेदपुर। खबर विद्युत विभाग से- छोटा गोविंदपुर सबडिवीजन, जुगसलाई सबडिवीजन एवं करनडीह सबडिवीजन अंतर्गत निम्नलिखित क्षेत्रों में दिनांक 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को मेंटेनेंस को लेकर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र छोटागोविंदपुर के 11 केवी गोविंदपुर फीडर, विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिरसानगर के 11केवी बिरसानगर 2 फीडर तथा विद्युत शक्ति उपकेंद्र सिदगोड़ा के 11केवी भुयाँडीह फीडर में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर, 11केवी का पुराने पिन इंसुलेटर बदलने तथा कंडक्टर सैगिंग करने, ट्रांसफार्मर कनेक्टर, आर्थिक इत्यादि की मरम्मती) करने के कारण इन सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक बंद रहेंगें। नीचे दिए गए क्षेत्र इस कार्य से प्रभावित रहेंगे: छोटागोविन्दपुर, शेषनगर, कैलाशनगर, पटेलनगर, बालाजी नगर, राँची रोड, विवेकनगर, सिंगल, खैरवनी, अमलतास सिटी, धानचटानी, लोयावासा, बुरुडीह, केसिकुदर, खखड़ीपाड़ा, बिरसानगर जोन नंबर 4, 8, 10, 6 सरना पथ, मोची बस्ती, पीपल रोड, सेंटर रोड, एल0 एन0 गुरिया रोड, बारीडीह मार्केट, भूषण कॉलोनी, जोन नंबर 3 बी, सी, छोटू लोहार डी टी आर, जोन नंबर 3 ए ओ ब्लॉक, हीरो शो रूम, जेहरा टोला, आजाद पथ, हिन्द पथ, बिरसा पथ, सुभाष पथ, बजरंग चौक, बागुन नगर, आदर्श नगर टी, ओ पी, तिलक पथ, नागा डूंगरी, भुइयाँडीह ग्वाला बस्ती, शांतिनगर, बाबूडीह, लालभट्टा, कानूभट्ठा, आदर्श नगर, कल्याण नगर, इंद्रा नगर, निर्मल नगर, छाया नगर, चंडी नगर, किशोरी नगर इत्यादि।
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जुगसलाई के अंतर्गत
विद्युत शक्ति उपकेंद्र जुगसलाई के 11 केवी स्टेशन रोड फीडर अंतर्गत 200 kva स्टेशन रोड पानी टंकी के नजदीक DSS में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं 11kv डी कोस्टा फीडर अंतर्गत दुर्गा मंदिर के नजदीक एम ई स्कूल में 200 kva DSS में दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दोनो DSS में अर्थिंग, LT लाईन मरम्मती तथा रखरखाव (जम्पर, 11केवी का पुराने पिन इंसुलेटर बदलने तथा कंडक्टर सैगिंग करने, ट्रांसफार्मर कनेक्टर, इत्यादि की मरम्मती) करने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों की सूची देखें: सुबह 9 से 1 बजे तक – गुरुद्वारा रोड, स्टेशन रोड, सेंट्रान बैंक के आसपास का क्षेत्र आदि दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक – एम ई स्कूल रोड, वसंत विहार कॉलोनी आदि।
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल करनडीह के अंतर्गत
विद्युत शक्ति उपकेंद्र करनडीह के 33 केवी सुंदरनगर फीडर में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव करने के कारण सुंदरनगर सबस्टेशन के सभी फीडरों (सुंदरनगर टाउन, रूरल RE , नामोटोला) में विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक बंद रहेंगें। उपरोक्त कार्य को लेकर प्रभावित क्षेत्रों की सूची: सुंदरनगर, कदम डीह, खुखराडीह, गोराडीह, केरो, हितकु, रुगरीडीह, बयांगबिल, पुरिहासा, कूदादा, मर्चागोडा, लयलम, नंदुप, निलडूंगरी, तुरामदिह, नामोटोला, कुमहारटोला, डोमन सिंह कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी, दुखु टोला, हलुड़बनी मैन रोड इत्यादि। उपरोक्त कार्य के मद्देनजर उपभोक्ताओं को हुए असुविधा के लिए विभाग ने खेद प्रकट किया है।