विशेष सचिव ने किया जनपद में गेहूं खरीद केंद्रों का निरीक्षण

संतकबीरनगर । विशेष सचिव, खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश शासन आर वी सिंह द्वारा जनपद में गेहूँ खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जनपद के ब्लाक सेमरियांवा में स्थित खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र टेमारहमत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर केन्द्र प्रभारी अखिलेश कुमार क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय कृषक शिव नारायण पुत्र रामलाल, ग्राम- सौरहा सिंगरावा के 11बजे गेहूं की तौल किया जा रहा था। इसके पश्चात विशेष सचिव द्वारा पीसीएफ के गेहूं क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति लि० बुधाकला का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी चक्रधर पाठक उपस्थित मिले। कृषकों से दूरभाष पर सम्पर्क किये गये रजिस्टर पर दर्ज मोबाइल नम्बर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में विशेष सचिव द्वारा मण्डीयार्ड खलीलाबाद में स्थित क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र मण्डीयार्ड द्वितीय पर कृषक अखिलेश राय, ग्राम भगवानपुर पूर्वी के 31 कुंतल गेहूँ की तौल की जा रही थी। जनपद में गेहूं खरीद केंद्रों के निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव आर०वी० सिंह संतुष्ट रहे एवं केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक कृषकों से सम्पर्क करते हुए गेहूं की खरीद करें।
उल्लेखनीय है कि रबी विपणन वर्ष 2023-24 में जनपद में कुल 60 क्रय केन्द्र संचालित है जिसमें से खाद्य विभाग के 17, पी०सी०एफ० के 40 कृषि उत्पादन मण्डी समिति के 1 एवं भा०ख०नि० के 02 क्रय केन्द्र हैं। जनपद में गेहूं क्रय का लक्ष्य 48000.00 मी0टन निर्धारित किया गया है। जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष आज दिनांक 22 मई 2023 तक 425.3970 मी0टन गेहूं की खरीद 144 कृषकों से की गयी है। इस वर्ष शासन द्वारा गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रू० प्रति कु० निर्धारित किया गया है तथा जनपद में अब तक कुल 735 कृषकों द्वारा गेहूँ विक्रय हेतु पंजीकरण कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!