संतकबीरनगर ।जिले के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के भंडा गांव पोस्ट मुसहरा में वृहस्पतिवार की रात्रि छत पर सोए एक व्यक्ति को जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के भंडा गांव निवासी टांसे के 32 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार वृहस्पतिवार की रात्रि घर से लगभग 9:00 बजे खाना खाकर छत के फर्श पर सोएं हुए थे। तभी रात्रि लगभग 12:00 बजे के आसपास एक जहरीला सांप ने उनके पैर में काट लिया। जिसके बाद व्यक्ति ने घर के परिजनों को बताया जिसे आनन-फानन में महाराजगंज जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लेकर गए। हालात में सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।फिलहाल इस घटना की जानकारी धर्मसिंहवा थाने पुलिस को लगी मौके पर बौरब्यास चौकी प्रभारी रामप्रवेश यादव पुलिस टीम के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उमेश कुमार की मौत होने के बाद पत्नी व तीन छोटे छोटे बच्चों का रो- रो कर बुरा हाल बना हुआ है।