शक्ति दीदी के तहत महिलाओं को जागरूक किया

संतकबीरनगर।कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी”के माध्यम से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता
के निर्देशन में जनपद में महिलाओं,बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर महिलाओं , बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति,महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व थाने पर नियुक्त महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के गांवो, स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत भवनों, प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर बालिकाओं,महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा, सम्मान एवं साइबर अपराध सम्बन्धित जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों व आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है । साथ ही विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *