पत्रकार आशुतोष सिंह मांडा
नवयुग समाचार
मांडा, प्रयागराज*: क्षेत्र में नशेड़ियों के आतंक से आम जनमानस की परेसानी निरन्तर बढ़ती ही जा रही है। लेकिन स्थानीय पुलिस बेखबर है।
बतादें की मांडा के दिघिया इलाके में अंग्रेजी,देशी शराब एवम बियर की दुकान संचालित है। उक्त दुकानों पर शाम होते ही नशेड़ियों की भारी भीड़ एकत्रित होती है। देर रात तक शराब के नशे में धुत नशेड़ी अपशब्दों से नवाज एक दूसरे से गाली गलौज करते हैं। इसका नौनिहालों, स्कूली बच्चों समेत महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। महिलाएं शौंच हेतु अवागमन के दौरान लज्जित हुआ करती है। मजे की बात यह कि उक्त दुकानों के मध्य लग रही अंडे सहित मांस की दुकानों के कारण सर्वाधिक भीड़ एकत्रित होती है। नशेड़ी देर रात तक आतंक मचाकर स्थानीय लोगों के लिए परेसानी का सबब बने हुए हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस बेखबर है। बताया जाता है कि समय के बाद अधिक दामों में बिक्री हेतु दुकाने देर रात्रि तक खुली रहती हैं।
उक्त प्रकरण में दिघिया चौकी प्रभारी आशीष सिंह ने कहा कि मौके का स्थलीय निरिक्षण कर नशेड़ियों पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही नियमित दुकानों के संचालन हेतु निर्देशित किया जाएगा।