पतियों की शराब पीने की आदत से परेशान होकर सड़कों पर कूदी नारी शक्तिअवैध कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर आंदोलन पर उतारू हुईं महिलाएशराब पीकर जीवन खतरे में डाल रहे पुरुषों को सिखाएंगी सबकडोर टू डोर जाकर महिलाओं को करेंगी जागरूक
एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अमरोली रतन पुर गांव में शारब बिक्री का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।गांव की महिलाओं और छोटे छोटे युवा गांव में स्थित सरकारी शराब के ठेके का विरोध कर रहे हैं।शराब बिक्री के विरोध में महिलाओं बच्चों और युवाओं ने नारेबाजी की।यहां तक महिलाओं ने कहा अगर गांव के अंदर ठेके पर शारब बिक्री हुई तो वह आत्मदाह को मजबूर होंगे।प्रदेश के एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र अमरोली गांव में शराब बिक्री का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आठ मार्च होली की शाम को पुरुषों की शराब पीने की आदत से परेशान दर्जनों महिलाओं के एक समूह ने शराबी पतियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा था ।इतना ही नहीं गांव में सरकारी ठेके पर शराब बिक्री कर रहे सेल्समैन की भी मारपीट कर ठेके में रखी लाखों रुपए की शराब को आग के हवाले कर दिया था।मामले में ठेका संचालक ने सात ग्रामीणों के विरुद्ध अलीगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।महिलाओं के उग्र विरोध के बाद सोमवार को आबकारी विभाग के निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ अमरोली गांव पहुंचे जहां एकत्रित हुई महिलाओं ने आबकारी अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के समक्ष ही नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।भीड़ में मौजूद एक महिला ने अधिकारियों और पुलिस के सामने की ज्वलनशील पदार्थ छिड़क आत्मदाह का प्रयास किया।आत्म दाह की कोशिश कर रही महिला को पुलिस कर्मियों ने समझाया।महिलाओं और युवाओं का विरोध देख पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा।
शराब बिक्री को लेकर प्रदर्शन महिलाओं का कहना है की वह किसी भी हाल में गांव के ठेके पर शराब बिक्री नहीं होने देंगी चाहें उन्हें कितना भी उग्र प्रदर्शन करना पड़े।महिलाओं ने बताया गांव के अंदर दर्जनों युवा शराब का सेवन करते हुए काल के कोप का भाजन हो चुके हैं। कइयो ग्रामीणों ने शराब की लत की वजह से अपनी जमीनें भी बिक्री कर दी हैं।गुस्साए युवाओं और महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए ठाना है की वह किसी भी हाल में शराब बिक्री नहीं होने देंगे साथ ही क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए एकत्रित होकर आंदोलन करेंगी।और शराबी पुरुषों की महिलाओं को घर घर जाकर जागरूक करेंगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश 9411998057