शहरी क्षेत्र में शुरू होगी नगर बस सेवा। छात्रों एवं दैनिक मजदूरों के अलावा जॉब किए जाने वाले लोगों को होगा फायदा।

जमशेदपुर शहर में नगर निकाय द्वारा नगर बस सेवा शुरू करने की तैयारी चल रही है। नगर बस सेवा के तहत जमशेदपुर, मानगो, और जुगसलाई के ट्रैफिक का अध्ययन करते हुए आस-पास के क्षेत्र जहां से वाहन का आना-जाना ज़्यादा होता वैसे क्षेत्रों का भी अध्ययन किया जायेगा ताकि किस रूट पर कितने बसों की जरूरत है इसका आकलन लगाया जा सके। इस योजना के तहत लगभग 100 बसें चलाई जाएगी, सही संख्या का पता अध्ययन के बाद ही पता चल पायेगा। योजना का 30 फीसदी राशि केन्द्र सरकार तथा 35 फीसदी राशि राज्य सरकार एवम् 35 फीसदि राशि नगर निकाय वहन करेगी । डीसी विजया जाधव ने जल्द से जल्द सभी निगर निकायों को आस-पास के क्षेत्रों की रूट चिन्हित करने, वैसे चौक चौराहों जहां बस रोकी जा सके जिससे बड़ी आबादी को इसका लाभ मिले, इसका सर्वे कार्य करने का निर्देश दिया है । किस सड़क पर कितने सीटर बस चलाई जा सकती है, सड़क की चौड़ाई, यात्रियों की सुरक्षा, दिन में कितने समय में सेवा शुरू कर संध्या/रात्रि में कब बंद की जाएगी इसे लेकर भी रूट मैप बनाने का निर्देश दिया गया है। इस योजना से आम जनो के साथ-साथ छात्रों एवं दैनिक मजदूरों के अलावा जॉब के लिए आने-जाने वाले लोगों को भी लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!