शहर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो पार्थिव महादेव पूजा में शामिल हुए।

जमशेदपुर। सांसद बिद्युत बरण महतो आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को बागबेड़ा विद्यापति परिषद के प्रांगण में पार्थिव महादेव पूजा में शामिल हुए। हर वर्ष के भक्ति इस वर्ष भी बागबेड़ा रोड नंबर 1 मे पार्थिव महादेव की पूजा धूम-धाम से मनाई गई ।

विद्यापति परिषद संस्था के मुख्य संरक्षक सह अध्यक्ष पारस नाथ मिश्रा ने सांसद विद्युत् वरण महतो को शौल ओढ़ा कर और मिथिला का पग पहना कर सम्मानित किया।

सांसद श्री महतो ने इस अवसर पर सकल समाज के उन्नति और प्रगति के लिए भगवान महादेव से कामना की और संस्था को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। संस्था के संरक्षक पारसनाथ मिश्रा ने कहा कि विद्यापति परिषद का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा एवं एक हाँल का निर्माण किया जाएगा।

पूजा के इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेशवर पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, जिला परिषद कविता परमार, संजय झा, अखलेश मिश्रा, अशोक चौधरी, ज्योति मिश्रा, शिशिर झा, प्रमोद झा, अशोक कुमार अविचल, अशोक झा, शिव चंद्र झा, गणेश विश्वकर्मा, नीरज सिंह एवं अंशुल कुमार शामिल हुए।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *