लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। धर्मसिंहवा क्षेत्र में भी रंगों का पर्व होली हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इसे लेकर बुधवार को चारों तरफ लोग रंगों में डूबे नजर आए। पूरा क्षेत्र जोगीरा के शोर के साथ बजाए जा रहे होली गीतों से गुंजायमान रहा। लोगों ने उत्साह के साथ होली खेली तथा एक-दूसरे को रंग व अबीर लगाते हुए होली की बधाई दी। युवाओं की टोली सड़कों पर जहां सुबह में धूल मिट्टी से होली खेली तो दोपहर में रंग से होली खेली। परंपरा के अनुसार कई लोग अपने से बड़ों के चरण पर अबीर व गुलाल रखकर आशीष लेते दिखे। वहीं, बड़े भी छोटे के सिर पर अबीर से तिलक लगाकर आशीष देते दिखे। धर्मसिंहवा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भ्रमण करते नजर आए।अधिकारियों ने शांति और सौहार्द के वातावरण में होली सम्पन्न करने को लेकर आमलोगों को बधाई दी है।