शानदार रहा जी एम एकेडमी के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम

देवरिया

नगर के जी एम अकादमी की बारहवीं कुल परीक्षा का परिणाम 93% तो दसवीं का शत प्रतिशत रहा, जिसमें अमन कुशवाहा 93%, प्रियांशी सिंह 91%, स्नेहा गुप्ता 88%, अमन सिंह 88%, तहरीन जहां 88%, दर्शिका सिंह 87%, ज्योति 86%,

आदित्य प्रताप 84%, प्रीति यादव 83%, उत्पल द्विवेदी और श्रृष्टि मिश्रा ने 82% अंक प्राप्त किए।विषयवार अधिकतम अंकों में हिंदी में 99%, रसायन विज्ञान में 97%, अंग्रेजी, जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान में 95%, व्यवसायिक अध्ययन में 94%, और अर्थशास्त्र में 93% रहा

।उसी दिन घोषित 10वीं का परीक्षा परिणाम भी बहुत ही शानदार रहा।

परीक्षाफल प्रतिशत रहा। दसवीं में सर्वाधिक प्राप्तांक प्रांजल गुप्ता और शिवम राय 94% रहे।

इसी क्रम में दीक्षा शर्मा 93%, आर्यन कुमार, आयुष राय और अमन गुप्ता 90%, दिव्या गुप्ता और सिंधुरा गोंड 89%, सुमित पांडेय 88%, अर्चित प्रशांत तिवारी 86%, पांडेय 84%, शिवांश तिवारी, गंगेश गुप्ता, अंहिका सिंह और तस्लीम आरिफ 83%, आदर्श पांडेय, आदित्य विश्वकर्मा, अदिति गोस्वामी और ओम यादव 82%, शिवम यादव, पायल चौरसिया और आदित्य सिंह 81% रहे। स्कूली छात्रों अमन कुशवाहा और अविनाश खरे ने एनडीए की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है।

बच्चों की इस सफलता पर प्रबंधक डॉ. श्री प्रकाश मिश्र एवं प्रधानाचार्य डॉ. धारणा मिश्रा ने सभी छात्रों को अपनी पसंद और बधाइयां दी।

विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी उपस्थित हुए सभी बच्चों को मिठाइयां खिलाकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की।

इस गीत पर विद्यालय के दिलीप सिंह, अजय मिश्र, श्वेता राज, निधि द्विवेदी, गण मौर्या, विनीत वर्मा, दीपक मिश्रण, पुरंजय, विकास आदि सभी शिक्षक अधियापों के अलावा पादरियों में दिलीप कुमार कुशवाहा, मोहन लाल गुप्ता, सुभाष गुप्ता, तनवीर जहां आदि उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों की इस उपलब्धि पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। बच्चा भी बहुत खुश हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!