शान्ति व्यवस्था के लिए ईदगाहों व मस्जिदों पर तैनात किये गये मजिस्ट्रेट

बहराइच । जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा रमजान माह के अन्तिम शुक्रवार व ईद-उल-फितर त्यौहार को शान्तिपूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में ईद-उल-फितर की नमाज अदा किये जाने वाले ईदगाह व मस्जिदों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। तैनात किये गये मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने तैनाती स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। नगर मजिस्ट्रेट को मुख्य रूप से ईदगाह सलारगंज व ईदगाह दरगाह शरीफ एवं उसके आसपास क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में स्थित सभी धार्मिक स्थलों सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम डॉ. पूजा यादव व नायब तहसीलदार सदर मनीष कुमार को ईदगाह व सलारगंज, बीएसए व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय को ईदगाह दरगाह शरीफ, सहायक निदेशक रेशम व खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. विवेक वर्मा को जामा मस्जिद काजीपुरा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत व जिला विकास अधिकारी को नानपारा मस्जिद बिसातखाना के सामने एवं चौकी चौक मस्जिद घण्टाघर, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को छावनी चौराहा मस्जिद, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी को शीशे वाली मस्जिद छावनी से चॉदपुरा रोड मंसूरगंज, जिला उद्यान अधिकारी को बम्बईया मस्जिद खत्रीपुरा, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक लाल चन्द्र उपाध्याय को छोटी तकिया मस्जिद, सहायक निदेशक मत्स्य को बड़ी तकिया मस्जिद, सहायक श्रमायुक्त को मस्जिद चौहट्टा खत्रीपुरा, सहा.अभि. उ.प्र. लघु उद्योग निगम चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी को मोती मस्जिद तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव को मुनसरी मस्जिद सखैय्यापुरा के लिए मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गयी है।
सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने तहसील का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जो कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्णतयाः उत्तरदायी होंगे। सभी उप जिलाधिकारी अपने सहयोग के लिए तहसीलदार, न्यायिक तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य उपलब्ध अधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात कर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न करायेंगे। इसके अलावा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट बहराइच पूरे जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु ओवर आल प्रभारी होंगे, जो अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण से समन्वय बनाये रखते हुए सम्पूर्ण जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *