जमशेदपुर : आधुनिकता और फैशन के इस दौर में , आज भी शहर से सटे पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गदड़ा ग्राम में ग्रामीणों के बीच समरसता और भाईचारा कायम है। इसे और प्रगाढ़ और मजबूत बनाने के लिए तेतुल बगान बॉयज क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत भगत , सचिव बिरजू पात्रो , गणेश भूमिज समेत अन्य लोग महती भूमिका अदा कर रहे हैं। वैवाहिक आयोजनों , सामाजिक भोज अथवा पर्व – त्यौहारों के अवसर पर सामूहिक भोज आदि में ग्रामवासियों के सार्वजनिक उपयोग के लिए यूं कहे भंडारा आदि के लिए बड़े बर्तन खरीदे गये हैं जिसका उपयोग गदड़ा ग्रामवासी कर सकें। विगत दिनों क्लब के पदाधिकारियों ने इन बर्तनों को ग्रामवासियों के उपयोग के लिए सार्वजनिक किया। ग्रामीणों ने क्लब के इस पहल की सराहना की। लोगों ने कहा कि गरीब असहाय लोगों को शादी – व्याह आदि के आयोजनों में बड़ी राहत मिलेगी।