शिवसेना जिलाध्यक्ष पर दर्ज हुआ रंगदारी का मुकदमा।

धर्मसिहवा थाना में दर्ज हुआ मुकदमा।

गांव के ही एक महिला ने रंगदारी का आरोप लगाते हुए थाना में दी थी तहरीर।

संतकबीरनगर। शिवसेना के जनपद संत कबीर नगर के जिलाध्यक्ष के ऊपर शनिवार को थाना धर्मसिहवा में रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिलाध्यक्ष के गांव की ही एक महिला ने थाना धर्मसिहवा में रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी।
धर्मसिहवा थाना क्षेत्र के मेहदूपार निवासी जुबैदा खातून पत्नी साकिर अली ने थाना धर्मसिहवा पर दिए गए शिकायती पत्र में बताई है कि उनके पति पसरी की दुकान से कुछ जडी बूटी लाकर आयुर्वेदिक दवा बनाकर बेचते हैं। शिकायत कर्ता का आरोप है कि उनके गांव के विपिन चन्द्र शुक्ला उर्फ अमित सरकार उसको काफी दिनों से धमकी दे रहे थे कि तुम्हारे पति को जेल भेजवा देंगे। और हमसे बीस हजार रूपए जबरिया मांग लिए।बीस अप्रैल को फिर बता धमकाकर पचास हजार की मांग करने लगे। शिकायत कर्ता का आरोप है कि पैसा देते हुए वीडियो भी उसके पास है।पूरे मामले में थानाध्यक्ष धर्मसिहवा अनिल कुमार ने बताया कि मेहदूपार निवासी जुबैदा खातून पत्नी साकिर अली के तहरीर पर मेहदूपार निवासी शिवसेना के जिलाध्यक्ष विपिन चन्द्र शुक्ला के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 33/23 धारा 384 आईपीसी रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *