शीशे की छत- रामानंद सैनी

शीशे की छत
दुबई में एक नहीं अनेक भवन ऐसे बने हुए हैं जो दुनिया में अपनी विशेष शैली और बनावट के कारण अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं l उन्हीं भवनों में एक भवन है स्काई व्यू l जिसकी छत शीशे की बनी हुई है l 53 मंजिल ऊंची यह बिल्डिंग अधिकांशतः शीशे से निर्मित है l इसके दीवार शीशे की बनी है l जिसमें कुछ धातुओं के अलावा बहुत कम कंक्रीट का प्रयोग किया गया है l जब मैं लिफ्ट से ऊपर गया तो 52 मंजिल पर पहुंचकर मैंने छत से नीचे की ओर देखा तो सड़कों पर गुजर रही गाड़ियां बहुत छोटी-छोटी दिख रही थी l सड़कों का जाल बिछा हुआ था l मेट्रो गाड़ी एक साँप की तरह रेंगती हुई बहुत ही अच्छी लग रही थी l पूरा दुबई वहां से देखा जा सकता था l वहां से समुद्र भी दिखाई देता था और दुबई की सभी बड़ी बड़ी बिल्डिंग बड़ी आसानी से दिखाई दे रही थी l यह भवन बुर्ज खलीफा से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है l जहां से पूरा बुर्ज खलीफा स्पष्ट दिख रहा था l मैंने सबसे पहले बुर्ज खलीफा के साथ सेल्फी ली l मंजू सैनी के फोटो खींचे l उसके बाद शीशे की छत पर जब चला तो पहले तो मुझे डर लगा कि कहीं शीशा टूट न जाए और अगर ऐसा हुआ तो मेरी हड्डी पसली सब एक में मिल जाएगी l लेकिन वहां पर दूसरे लोगों को देख कर के जो उसी पर लेट करके अपने फोटो खींचवा रहे थे l डांस करके अपना वीडियो बनवा रहे थे l बहुत ही खुश दिख रहे थे l उन्हें देखकर मेरा मन भी वैसा ही करने को हुआ l 52 मंजिल का मतलब बहुत ऊंची बिल्डिंग होती है l यद्यपि बगल में बना बुर्ज खलीफा 168 मंजिल का है और उसकी 124 मंजिल तक पर्यटकों को जाने की इजाजत है l लेकिन मेरे लिए य़ह भवन भी कम दर्शनीय नहीं था l मेरी धर्मपत्नी मंजू सैनी ने उसी शीशे की छत पर लेट करके फोटो खिंचाई, डांस भी किया और हमारे साथ खूब चहल कदमी की l दुबई का यह दृश्य बहुत ही अद्भुत था l इसके बाद हम लोग 53 वीं मंजिल पर गए l जहां पर फिसलने के लिए शीशे का शू बना हुआ था l जिस पर से फिसल कर के 52 वीं मंजिल पर आना था l उस पर एक एक आदमी फिसल रहा था l यहां पर 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को फिसलने के लिए मनाही थी l शीशे के ऊपर एक मंजिल तक नीचे की ओर आना था l जिसकी फ़र्श, छत और दिवालें सब कुछ सीसे से बनी थी l पहले तो मैं डरा, लेकिन लाइन में लगे हुए सैकड़ों लोगों को फिसलते हुए देखकर हिम्मत बंधी l मैंने उस शू पर फिसल कर के जोखिम भरा काम किया l मंजू सैनी को पहले भेजा था l उसके बाद मैं फिसला l आपको बता दें इस स्काईव्यू से पूरा दुबई, बुर्ज खलीफा, समुद्र और अनेक भवनों को बिल्कुल स्पष्ट देखा जा सकता है l यहां तक पहुंचने के लिए लिफ्ट का प्रयोग किया जाता है l जो मात्र 70 सेकंड में आप को ऊपर तक पहुंचा देती है l स्काई व्यू को देखने का टिकट भी लगता है l उसकी कीमत पचासी दिरहम होती है l हम लोगों ने टिकट ऑनलाइन बुक कर लिया था और 1 घंटे तक वहां पर रह कर के खूब मौज की l अगर दुबई का नाम कभी याद आएगा तो बुर्ज खलीफा के बाद स्काई व्यू ही याद आएगा l आपको बता दें कि बुर्ज खलीफा को देखने के लिए 124 मंजिल तक जाने का टिकट 165 दिरहम का होता है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!