शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब , शोभायात्रा में प्रभु श्री राम के जयघोष से पूरा आकाश गुंजायमान रहा

 

 

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर।धर्मसिंहवा कस्बे में स्थित मां काली मंदिर परिसर में चल रहे विष्णु महायज्ञ में अयोध्या धाम से आए रामलीला कलाकारों द्वारा शुक्रवार की रात में भव्य राम बारात निकाली। सनातन धर्म प्रचार समिति के पदाधिकारियों सहित स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर राम बारात में शामिल हुए।रामबारात शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ वाहनों में सुसज्जित राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के स्वरूप में सवार रहें। शोभायात्रा में आतिशबाज़ी के साथ साथ भक्ति गीतों पर डीजे बज रही थी। धर्मसिंहवा कस्बे के यमुनेस्वर महादेव मंदिर से होकर राम बारात मेन बाजार से थाना रोड होते हुए मां काली मंदिर परिसर स्थित मंचन स्थल पर संपन्न हुई। जहां पर प्रभु श्रीराम की जयकारे लगाते हुए बाराती धार्मिक धुनों पर युवाओं की टोली जमकर नृत्य किया।यज्ञ परिसर धार्मिक धुनों भजनों से गुंजायमान रहा। मंचन स्थल पर पहुंची रामबारात का स्वागत महाराजा जनक ने किया स्वागत में स्वादिष्ट पकवान और मिष्ठान परोसें गए। स्वागत के बाद श्रीराम जानकी महोत्सव प्रारंभ हुआ। विवाह से पूर्व जयमाल,लावा परछन एवं अन्य विवाह कृत्य होने के बाद जानकी स्वरूप का कन्यादान माधुरी निषाद एवं अजीत निषाद के द्वारा विधानपूर्वक किया गया।इस दौरान यज्ञ का पूरा पांडाल जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।यज्ञ समिति के वालांटियर जगह जगह मौजूद रहे। वहीं विधि सुरक्षा को लेकर धर्मसिंहवा थानाध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बल के साथ तैनात रहे।इस अवसर पर बृजेश चंद्र त्रिपाठी, पवन जायसवाल,ओम प्रकाश मोदनवाल, अनिल कुमार, रामबली गौड़, धर्मराज अग्रहरि, विपिन पांडेय, रमेश कुमार मध्देशिया, राजेन्द्र मध्देशिया, रघुनाथ अग्रहरी, घनश्याम मौर्य, हरिश्चंद्र मोदनवाल, जयशंकर प्रसाद, सुबोध मध्देशिया, मुकेश गुप्ता, संजय मध्देशिया, परमहंस मिश्रा, मुकेश द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि मनोज कुमार जायसवाल, भोला मध्देशिया, कमलेश मध्देशिया, तारकेश्वर पांडेय,अजय उर्फ तेजू मध्देशिया, स्वामीनाथ मध्देशिया, प्रमोद जायसवाल, रामचन्द्र मध्देशिया, दिलीप,उमेश द्विवेदी, पिंटू गौड़, अजीत पटवा, सूरज मध्देशिया, सुनील प्रजापति, शैलेन्द्र प्रजापति,हरीश गौड़, दुर्गेश मध्देशिया, हरिकेश, रामजी,गोरख, प्रदीप, संदीप,इंदल राव, उमानाथ सैनी, पवन कुमार, लखपति मोदनवाल, आशुतोष विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम द्विवेदी, प्रभू दयाल द्विवेदी, राहुल विश्वकर्मा, सौरभ जायसवाल , रामचन्द्र यादव, शंभू, फूलचंद राव, आलोक, मुकेश द्विवेदी, पप्पू विश्वकर्मा, मनोज वर्मा,राजू पांडेय, पुरुषोत्तम पाण्डेय, अमितेश त्रिपाठी, संतोष मोदनवाल, राजेश पांडेय , ऋषभ जायसवाल सहित तमाम श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *