जमशेदपुर। बिरसानगर स्थित संडे मार्केट श्यामलाल ज्वेलर्स (SLJ) के प्रिय ग्राहकों ने बताया कि हम एसएल ज्वेलर्स के पुराने कस्टमर है और क्षेत्रवासियों के लिए यह एक भरोसेमंद दुकान है। यहां ज्यादातर कस्टमर के आर्डर पर ज्वेलरी बना कर दिए जाते हैं। सोने-चांदी से बने आभूषण के साथ-साथ किस्मत को बदलने वाले रत्न भी यहां उपलब्ध होते हैं तथा आभूषणों पर सोने के पानी भी चढ़ाए जाते हैं। वहीं सोने- चांदी से बने आभूषणों की रिपेयरिंग तथा पॉलिश किए जाते हैं।
यदि कोई कस्टमर दुकान से संबंधित किसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो मोबाइल संख्या 7857826506 पर निसंकोच संपर्क करें। दुकान के संचालक श्याम लाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हमारे यहां हर माह लॉटरी पर कस्टमर को कुछ ना कुछ गिफ्ट दिये जाते है। इस माह अक्षय तृतीया के अवसर पर; अक्षय तृतीया के पूर्व तथा इसके पश्चात खरीदारी करने आए हुए कस्टमर्स के नाम को लकी ड्रा में शामिल किए जाएंगे।