संकुल स्तरीय मासिक बैठक सकुशल हुई संपन्न।

रामगांव/बहराइच दिनांक 16 मई 2023 को संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय गोबार व प्राथमिक विद्यालय चाइन-पुरवा में नोडल संकुल ज्ञानेंद्र पाल आजाद व कृष्ण देव सिंह के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,व दीप प्रज्वलन व प्रेरणा गीत के साथ से हुआ।
तत्पश्चात कार्यक्रम के संक्षिप्त रूपरेखा व एजेंडा शिक्षिका श्रीती व रेनू मौर्या द्वारा बताया गया।

बैठक के द्वितीय सत्र में रेशू शुक्ला व दीक्षा वर्मा द्वारा एफएलएन के अंतर्गत कक्षा 4 व 5 की कार्य योजना पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।

शिक्षिका अनुराधा,अनुप्रिया, द्वारा स्कूल रेडिनेस गतिविधि कैलेंडर तथा संदर्शिका के उपयोग पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।
आज की बैठक में सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालय के अकादमिक प्रयासों को एक दूसरे के साथ साझा करते हुए चर्चा परिचर्चा करते हुए देखे गए।

कार्यक्रम के तृतीय सत्र में हाउस होल्ड सर्वे,परिवार सर्वेक्षण, निपुण भारत कार्यक्रम में कैसे अपने ब्लॉक और जिले को निपुण बनाया जाए,पर विशेष रूप से चर्चा किया गया साथ में विद्यालय में अध्यापकों की ससमय उपस्थिति व बच्चो की नियमित उपस्थिति आदि के बारे में भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल रश्मि प्रभाकर,श्रीति मैम,पूजा मैम व तहसीन फातिमा मैम द्वारा किया गया।

बैठक का समापन राष्ट्रगान के बाद किया गया।

इस अवसर पर पूनम शर्मा,गुलफिसा मुख्तार,मधुलता,असफिया, अनुपम सिंह,सुनीता पाठक,अर्चना त्रिपाठी,आयशा,अर्चना सिंह,इबरार अहमद,पूनम श्रीवास्तव, अपर्णा,सतीश यादव,रेखा त्यागी,अमरेंद्र चौधरी,ओमकार सोनकर,सीमा शुक्ला,राज नारायण दुबे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *