जमशेदपुर। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के मेडिकल टीम की एक टुकड़ी ने जमशेदपुर स्थित डोमजुड़ी के पंचायत भवन में क्षेत्र के मुखिया अनीता मुर्मू के अध्यक्षता में दिनांक 25 मार्च 2023 को गर्भवती माताओं के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। उक्त शिविर में आए हुए सभी गर्भवती माताओं का रजिस्ट्रेशन कर Blood Pressure, Pulse, Weight, Hemoglobin, Sugar आदि के जांच उपरांत; स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श कर औषधि दिए गए।
शिविर में आए हुए गर्भवती माताओं ने शिविर की प्रशंसा की तथा इस तरह के आयोजन के लिए मुखिया एवं श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की टीम को धन्यवाद दिया। वहीं पंचायत के मुखिया समेत साहिया दीदी जनों ने भी इस आयोजन की सराहना की। चिकित्सा शिविर के आयोजन उपरांत श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के टीम ने मुखिया समेत उप मुखिया एवं साहिया दीदियों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।