संतकबीरनगर की बेटी ने जीता मिस यूपी का खिताब

लालचन्द्र मद्धेशिया

संतकबीरनगर। प्रदेश के फर्रुखाबाद में आयोजित युवा महोत्सव में मिस यूपी का खिताब संत कबीर नगर जनपद के नगर पंचायत बेलहर कला निवासी मंदाकिनी राय को मिस उत्तर प्रदेश चुना गया। उनकी सफलता पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है लोगों ने उनके घर पर जाकर बधाई दी। 16 जनवरी को आयोजित ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में संत कबीर नगर ,कानपुर, लखनऊ, नोएडा,वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा ,आगरा ,मथुरा ,झांसी व गोरखपुर से प्रतिभागियों ने आवेदन किया था कार्यक्रम में मिस उत्तर प्रदेश के रूप में संत कबीर नगर के बेलहर ब्लाक नगर पंचायत बेलहर कला निवासी कड़जवन की मंदाकिनी राय ने पहला स्थान हासिल की। मंदाकिनी ने बताया कि हाई स्कूल की पढ़ाई राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बेलहर कला तथा इंटरमीडिएट से बीएससी तक की पढ़ाई श्री मोहन धनसीरा महाविद्यालय राजघाट से किया है इस समय लखनऊ में रहकर नीट की तैयारी कर रही है साथ ही मॉडलिंग में भी अपना भाग्य आजमा रही है । मंदाकिनी अपनी सफलता का श्रेय पिता दिनेश प्रकाश राय माता संध्या देवी को दिया है और आगे बताया कि अब वह मिस इंडिया की तैयारी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *