कुलदीप यादव / नवयुग समाचार
उन्नाव । सोहरामऊ थानाक्षेत्र के कस्बा निवासी युवक का शव घर से लगभग दो किलोमीटर दूर संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच की। परिजनों ने पड़ोसी गांव निवासी एक युवती पर संदेह जताते हुए हत्या कर शव फिकवाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बा निवासी शुभम राजपूत
(19 वर्ष) का शव संदिग्ध हालातों में घर से दो किलोमीटर दूर हसनापुर रोड पर सोमवार सुबह पड़ा मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। आरोप है कि पुलिस ने बगैर परिजनों को सूचना दिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर शुभम की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पड़ोस के एक गांव निवासी युवती पर संदेह जताते हुए गला घोंटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
परिजनों का आरोप है कि युवती ने ही फोन कर शुभम को बुलाया था। परिजनों ने पुलिस पर भी मामले में जल्दबाजी करने के आरोप लगाए है, स्थानीय लोगों में भी आशनाई को लेकर हत्या किये जाने की चर्चा रही। एसओ अमित सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।