सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों – तिराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया

फराज अहमद नवयुग समाचार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात बहराइच जय प्रकाश सिंह , उपनिरीक्षक यातायात शशी कांत कौल, आरक्षी रवि कुमार , व होमगार्ड रविंद्र शुक्ला के द्वारा इस अभियान के अंतर्गत हाईवे पर तेज गति से चलने वाले वाहनों की स्पीड राडार के माध्यम से चेकिंग की गई l

तेज गति से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारों में कार्यवाही की गई । मदिरा /मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलाने में ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से 15 आटो 21 ई0 रिक्शा 21 मोटरसाइकिल के चालकों को चेक किया गया l वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत 43 वाहनों से 71500/- रुपए का चालान किया गया व शीतलहर/ कोहरा को देखते हुए ट्रैक्टर ट्रॉलीयों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया तथा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *