जमशेदपुर। शीघ्र सड़क निर्माण के मांग को लेकर एनडीए के समर्थन के साथ जिला परिषद कुसुम पूर्ति के नेतृत्व में दिनांक 30 जुलाई 2023 को गोविंदपुर से खासमहाल चौक तक जिप कुसुम पूर्ति ने नंगे पांव पदयात्रा किया। बताया जा रहा है कि वर्तमान राज्य सरकार से जनता त्रस्त है।
खासमहल चौक से परसुडीह, शंकरपुर, सोपोडेरा सरजामदा, बारीगोड़ा, बावनगोड़ा, राहरगोडा, गदड़ा व गोविंदपुर तक के सड़कों में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण गड्ढे जलाशय में परिवर्तित हो गए है, राहगीर जान को जोखिम में डालकर सड़क पर आवागमन करें रहे हैं। राज्य सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
लंबी दूरी की जनाक्रोश पदयात्रा में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहित एवं उनके तमाम कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में अपना समर्थन दिया साथ मे भाजपा गोविंदपुर मंडल के मंडल अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अर्जुन कुमार भूषण दीक्षित, महामंत्री सतीश सिंह, किसान मोर्चा कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र दुबे बैजू सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष गौरी कुमारी वहीं पंचायत के प्रतिनिधियों में शिवम कुमार वाईफाई संजय करवा ओम मुखिया नानी हसदा और पूर्व मुखिया कुमलेन इस कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग किया।
युवा क्रांति मंच के तमाम कार्यकर्ताओं ने पूर्ण रूप से इसमें अपने समर्थन दिया। युवा क्रांति मंच के अध्यक्ष सौरव कुमार सिंह ने अपने सभी सदस्यों के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया।