लालचन्द्र मद्धेशिया
संतकबीरनगर। सड़क सुरक्षा माह-2023 के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात अंबरीश सिंह भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण में मंगलवार को प्रभारी यातायात परमहंस यादव के नेतृत्व में में मेहदावल बाईपास पर लगे कैमरे, आई लैंड आदि की सफाई किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें तथा वाहनों को निर्धारित गति सीमा में ही चलाएं । अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें जिससे कि जनपद में यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे । साथ ही साथ मेहदावल बाईपास के आस-पास फुटपाथ पर अतिक्रमण किये हुए ठेले खोमचों हटवाया गया तथा भविष्य में फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी गयी ।