विपिन कुमार यादव /नवयुग समाचार
सफीपुर उन्नाव सफीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने सन 2012 में आश्रित कोटे से दारोगा के पद पर नियुक्त हुए थे। प्रोन्नति के बाद निरीक्षक बने थे। इसी जुलाई माह में इनका ट्रांसफर लखनऊ रेंज के खीरी से उन्नाव हुआ था। पांच जुलाई को एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने उन्हें सफीपुर कोतवाली का प्रभारी बनाया था।
रविवार सायं गस्त के बाद कोतवाली पहुंचे और देररात सरकारी काम निपटाने के बाद अपने सरकारी आवास में चले गए।अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह ने बताया कि देर रात की गस्त के लिए पुलिस कर्मी बुलाने के लिए उनके आवास पर गया। जहाँ प्रभारी निरीक्षक को फांसी पर लटका देख हैरान होकर उसकी चीख निकल गई । उसने इसकी जानकारी मौजूद पुलिस कर्मियों को दी।
घटना की जानकारी एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना को दी गई। सूचना पर एसपी व अपर पुलिस अधीक्षक शशिशेखर सिंह , सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला, सिओ सिटी आनन-फानन सफीपुर पहुंचे और उन्होंने जांच कर घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी।
एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया कि प्रथम जांच में उनके फोन पर घर से बातचीत हुई है उसी में किसी बात से छुब्ध होकर फांसी लगा ली शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।