समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रितिका पाण्डेय ने मेंहदावल नगर पंचायत से भरा नामांकन पत्र

अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने बनाया है प्रत्याशी

संतकबीरनगर।प्रदेश की सबसे पुरानी नगर पंचायत मेंहदावल में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए इस बार समाजवादी पार्टी ने दो दिन पूर्व प्रत्याशी के रूप में रितिका पाण्डेय पत्नी सतेंद्र पांडेय को उम्मीदवार बनाया है। रितिका पांडेय के द्वारा लगातार लोगों से जनसंवाद करते हुए लोगो के सुख दुख में सहभागिता किया गया है। जिससे पार्टी में भी इनकी छवि को देखते हुए पार्टी से प्रत्याशी घोषित किया गया। जिसके बाद शुक्रवार को सपा प्रत्याशी रितिका पांडेय द्वारा मेंहदावल तहसील में स्थित नामांकन केंद्र पर नामांकन पत्र दाखिल किया गया। सभी औपचारिकता को पूर्ण करते हुए नामित आरओ को नामांकन पत्र दिया गया। अध्यक्ष बनने के बाद अपनी सभी प्राथमिकताओं को भी बताया गया। इस दौरान सपा प्रत्याशी ने बताया कि मेंहदावल नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड का संपूर्ण विकास किया जाएगा। जिससे नगर का संपूर्ण विकास हो सके। पार्क, खेल मैदान आदि जनसुविधाओ के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिलवाया जाएगा। इस तरह से अनेकों बातो को कहा सपा प्रत्याशी रितिका पांडेय द्वारा कहा गया। नामांकन के दौरान सपा प्रत्याशी रितिका पांडेय के साथ ही प्रस्तावक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *