समाजसेवी निजामुल हक ने कहा हर संभव मदद की जाएगी

अमित मौर्य नवयुग समाचार

अकबरपुर
समाजसेवी निजाम उल हक ने होली के शुभ अवसर पर गरीबों के मध्य बेडशीट का वितरण किया गरीबों के मध्य अधिक से अधिक समय व्यतीत करने वाले गरीबों का अधिक से अधिक ख्याल रखने वाले समाजसेवी निजाम उल हक गरीबों के कल्याण के लिए कुछ न कुछ निरंतर किया करते हैं उसी कड़ी में होली के पवित्र पावन अवसर पर रेलवे स्टेशन अकबरपुर क्षेत्र में गरीबों के मध्य बेडशीट का वितरण किया है कोरोनावायरस से जब लोगों का रोजी रोजगार प्रभावित हो गया था उस विषम परिस्थिति में समाजसेवी निजाम उल हक ने गरीबों के मध्य जरूरतमंदों के मध्य राशन का वितरण किया था अभी दिसंबर और जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में गरीबों के मध्य कंबल का वितरण किया था नगर पालिका क्षेत्र अकबरपुर के प्रत्येक वार्ड में जरूरतमंदों के घर पर जाकर कंबल देते थे इस प्रकार गरीबों के लिए इनका हृदय अत्यंत सरल और उदार है।
इनके इस सामाजिक कार्य को देखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी जी ने इनके मनोबल को बढ़ाते हुए धन्यवाद दिया है प्रदीप यादव जी ने भी निजाम उल हक के मनोबल को बढ़ाया है जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय धर्मवीर बग्गा जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अम्बेडकर नगर मोनू सिंह, भाजपा युवा नेता सत्यम त्रिपाठी, एडवोकेट गोपाल शुक्ल जी, पेट्रोल पंप मालिक बजरंगी भैया इस्तियाक खां अकबरपुर गुड्डू भाई शहजाद पुर सहित सैंकड़ों की संख्या में सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। एक मुलाकात में समाजसेवी निजामुल हक़ ने बताया कि समस्त सम्मानित समाजसेवियों से हमें सेवा भावना की प्रेरणा मिलती है यह सभी सम्मानित व्यक्ति हमारे मार्गदर्शक हैं। प्रेरणा प्रदान करने एवं मार्गदर्शन हेतु मैं सभी लोगों का आभारी हूं और इसके लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। इनके इस सराहनीय कार्य की नगर में काफी चर्चा हो रही है वास्तव में कार्य सराहनीय तो चर्चा निरंतर होती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *