समाजसेवी पवन जायसवाल ने मद्धेशिया पुस्तक भंडार का किया उद्घाटन

संतकबीरनगर।धर्मसिंहवा नगर पंचायत में मद्धेशिया पुस्तक केंद्र का उद्घाटन समाजसेवी पवन जायसवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान पुस्तक केंद्र के कार्यप्रणाली का शुभारंभ करते हुए समाजसेवी ने कहा कि मद्धेशिया पुस्तक केंद्र के खुलने से नगर सहित आसपास के लोगों के किताब, कॉपी, पेन आदि सभी पाठ्य सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही इससे नगर के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पवन जायसवाल ने दुकान संचालक रामहित मद्धेशिया को व्यापार तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही ग्राहकों के बीच मधुर संबंध बनाते हुए उनकी पसंद के अनुरूप बेहतर सेवा देने की अपील की। इस उद्घाटन के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नाथ वर्मा,कन्हैया प्रसाद गुप्ता, डाक्टर लालचन्द्र मद्धेशिया , इन्दल राव , अमितेश त्रिपाठी , एखलाक अहमद , धर्मराज अग्रहरी , राजकुमार शर्मा , आकाश पांडेय , संतोष मद्धेशिया , राजमणि शर्मा, सौरभ मद्धेशिया , सुभाष जायसवाल , सुदामा साहनी , सोनू मद्धेशिया , सुजीत मद्धेशिया, गौरीशंकर मद्धेशिया, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *