धूमधाम से मनाया शिव पार्वती विवाह गाजे-बाजे के साथ गांव गांव में भ्रमण करते हुए निकाली गई शिव बारात
जिला संवाददाता आकाश मिश्रा बहराइच
महसी बहराइच। तहसील महसी के किसानगंज स्थित समाजसेवी मनोज अवस्थी ने अपने निवास स्थित पर बने मंदिर पर सम्पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक का आयोजन किया। जिसमें वृंदावन धाम से आए सुयश जी महाराज (राम बाबा) एवं सुधाकर अवस्थी , अतुल कृष्ण जी महाराज जी के द्वारा रुद्राभिषेक कार्यक्रम संपन्न कराया गया, जिसके बाद शुभ विवाह के कार्यक्रम की तैयारिया की गई जहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बरात में सम्मिलित होकर धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए बारात देव पुरी बुढुवा मंदिर पर पहुंची वहां से पुनः घूमते हुए बारात मनोज अवस्थी के निवास स्थान पर पहुंची जहां पर बारातियों को जलपान एवं भोजन कराया गया व स्वागत किया गया वहीं सनातन संस्कृति के मुताबिक द्वार पूजा,पांव पूजन आदि का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से किया गया, जिसमें प्रवीण अवस्थी अध्यापक, भोलू तिवारी, आनन्द सागर मिश्रा, सिंगर अर्जुन सिंह, विवेक शुक्ला पत्रकार, रोहित बाजपेई, मोहित मिश्रा, स्नेह शुक्ला, पुंडरीक पांडेय,देवेश चंद्र मिश्र, सुंदर लाल बाजपेई, विनोद अवस्थी, प्रीतम पंडित आदि सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।