समाजसेवी रामानंद सैनी को दिया गया अनागत मार्तंड कविता सम्मान –
एसएसडी पब्लिक अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर लखनऊ में आज एक कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें अनागत काव्य विचारधारा के संस्थापक डॉ अजय प्रसून जी का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया l इस अवसर पर समाजसेवी, शिक्षक, अधिवक्ता और यायावर रामानंद सैनी जी को डॉ अजय प्रसून जी के द्वारा अनागत कविता मार्तंड सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया l देर तक चले कवि सम्मेलन में दर्जनों कवियों ने अपना श्रेष्ठ काव्य पाठ किया l कार्यक्रम के शुरुआत में रामानंद सैनी और उनकी धर्मपत्नी मंजू सैनी ने डॉ अजय प्रसून जी को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह और पुष्प माला देकर के सम्मानित करते हुए उनके दीर्घायु, शतायु और स्वस्थ रहने की कामना की l इस अवसर पर मिस यूनिवर्स नीमा पंत, वरिष्ठ साहित्यकार अनिल कुमार जैस वार, अभिषेक यादव, नरेंद्र यादव, पवन श्रीवास्तव, रवि दुबे समेत दर्जनों कवियों ने काव्य पाठ किया l भारत साइकिल यात्री रामानंद सैनी ने कहा कि मेरा यह हाल सभी साहित्यिक कार्यक्रमों के लिए सदैव निशुल्क उपलब्ध रहेगा l जिसका सभी साहित्यकारों ने ताली बजाते हुए स्वागत किया l