चकरनगर : शौकत अली उपायुक्त स्व रोजगार के निर्देशक में संगठन से समृद्धि योजना अंतर्गत विकास खण्ड चकरनगर की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों, मनरेगा जॉब कार्ड धारक परिवार के महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में जोड़ने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन हनुमंतपुरा कस्वा में किया।
जिसमें बड़ी संख्या में समूह की महिलाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक नन्दकिशोर साह ने कहा कि समूहों में सामान्य गति से उन्नति की प्रवृति रहती है।
समूह को आकस्मिक स्थिति में भी हमेशा कर्ज प्राप्त होती रहती है। गरीबों में बचत करने की क्षमता होती है।
सूर्य नारायण पांडेय सभी ग्रामीण परिवार की गरीब महिलाओं को समूह से जुड़ने की अपील की।
ब्लॉक मिशन प्रबंधक धर्मेंद्र श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, ब्रजराज सिंह, रीनू, शशिलता व ज्योति ने भाग लिया।
साथ ही विनीता विठौली, किरण कचहरी, गरिमा करियावाली ने रैली में प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम 30 जून,2023 तक चलाया जाएगा।