सम्मान सह विदाई समारोह में गर्व से शामिल हुए टाटा मोटर्स से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों के धर्म पत्नियां; कहा टाटा मोटर्स का एक हिस्सा है हम।

जमशेदपुर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में गत माह सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को दिनांक 7 मार्च 2023 को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया एवं विदाई दी गई। जीवनसंगिनी संग 12 कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। लाइन 1 से रवि, चेसिस असेम्बली से शैबाल गुण एवं शोमनाथ भट्टाचार्य, कंप्रेशर हाउस से सुभाष कुमार प्रसाद, ग्राइंडिंग (ट्रांसमिशन) से ध्रुव लाल पूरी, ई आर सी से रमेश कुमार सिंह, फ्रेम असेम्बली से राजेन्द्र कुमार शर्मा, गियर बॉक्स असेम्बली के के रामा राव एवं शोमनाथ चौधरी, पेंट शॉप के देवांशु रे, रेक्टिफिकेशन से लाल बाबू शर्मा, न्यू ट्रिम लाइन से बी एन पाठक इन सभी सेवानिवृत्ति साथी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। आये हुए सेवानिवृत्त के धर्मपत्नियों ने इस अनोखे सम्मान समारोह में बुलाने के लिए यूनियन को आभार प्रकट किया और कहा कि आज हमें महसूस हो रहा है कि हम गृहणियां भी टाटा मोटर्स का एक अहम हिस्सा है। इस अवसर पर महामंत्री आर के सिंह ने कहा कि आप सब ने अपना बहुमूल्य समय इस कंपनी को बढ़ाने में दिया है। आप सभी के योगदान से आज टाटा मोटर्स अपने अनेकों प्लांट को स्थापित कर पाई है और टाटा मोटर्स दुनिया में बेहतर वाहन बनाने वाली कंपनी में से एक हो पाया है। आप सब का आने वाला जीवन सुखमय हो स्वस्थ रहें और आप सामाजिक कार्यों में अपनी तरफ तत्परता बढ़ाएं ऐसी हम कामना करते हैं। अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में सभी लोगों की स्वास्थ्य की कामना करते हुए आशा किया कि आप ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार में दें ताकि जीवन खुशी खुशी व्यतीत हो। जब भी यूनियन की आवश्यकता होगी यूनियन आपके लिए सदैव खड़ा है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एच एस सैनी ने किया वहीं मंच संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *