सर्वाइकल कैंसर हेतु जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

सर्वाइकल कैंसर हेतु जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

संतकबीरनगर । जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह के निर्देशन में जिला प्राधिकरण के सचिव विकास गोस्वामी द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में सर्वाइकल कैंसर विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके चौधरी ने किया। उन्होंने बताया की सर्वाइकल कैंसर के लिए संभावित मरीजों का चिकित्सा परीक्षण, स्क्रीनिंग, पैप स्मीपर के साथ दवा, इलाज परामर्श की सभी सुविधा जिला चिकित्सालय में निःशुल्क उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में होता है – गर्भाशय का निचला हिस्सा जो योनि से जुड़ता है। यह आमतौर पर मानव पैपिलोमावायरस (एचपीवी) के लंबे समय तक संक्रमण के कारण होता है, जो यौन संचारित संक्रमण है। हालाँकि, यह भी एक प्रकार का कैंसर है जिसे अत्यधिक रोका जा सकता है। आप नियमित स्क्रीनिंग टेस्ट और एचपीवी संक्रमण से बचाव करने वाला टीका प्राप्त करके सर्वाइकल कैंसर के विकास के अपने जोखिम को बहुत कम कर सकते हैं। यदि प्रारंभिक अवस्था में पता चल जाए, तो इस घातक कैंसर से बचने की संभावना अधिक होती है। धूम्रपान छोड़ने, नियमित रूप से व्यायाम, सुरक्षित यौन संबंध, नियमित पैप स्मीयर या स्क्रीनिंग, आहार परिवर्तन इत्यादि के जरिए इस कैंसर से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर अधीक्षक डा.महेश प्रसाद, डा. संतोष त्रिपाठी, डा. सुनील कुमार, डा. शशि सिंह, जिला प्राधिकरण से जय शंकर, पराविधिक स्वयं सेवक शैलेंद्र, मुलायम सिंह समेत महिला विभाग के चिकित्सकगण, महिला स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकत्री आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *