जमशेदपुर। खुकडाडीह निवासी शम्भू दास का ईलाज के क्रम में टीएमएच में निधन हो गया था। मृतक के परिजन ईलाज का बकाया 1 लाख 88 हजार ₹ की भारी-भरकम राशि भुगतान करने में असमर्थ थे।
गृहस्वामी के देहान्त से दुःखी परिजनो ने कदमा के समाजसेवी चीना दास से मिलकर मदद हेतु आग्रह किया।
इन्होंने माननीय सांसद बिद्युत बरण महतो को मामले से अवगत कराया और शोकाकुल परिजन के मदद का अनुरोध किया।
माननीय सांसद बिद्युत बरण महतो ने त्वरित पहल करते हुए अस्पताल प्रबंधन से शम्भू दास के ईलाज का 1लाख 88 हजार रु का बिल माफ करवाते हुए पार्थिव शरीर अपने स्वास्थ्य प्रतिनिधि नंद किशोर शर्मा की उपस्थिति में परिजनों के सुपुर्द करवाये।
माननीय सांसद श्री महतो ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी सम्बेदनाएँ प्रकट की वहीं चीना दास सहित मृतक के परिजनों ने माननीय सांसद श्री महतो को धन्यवाद देते हुए आभाऱ प्रकट किया।