सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा; आगामी 23 मार्च को जमशेदपुर दौरे पर होंगे माननीय मंत्री नितिन गडकरी। एलिवेटेड कॉरिडोर का होगा शिलान्यास।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी ने आज सांसद विद्युत वरण महतो को अपने आवासीय कार्यालय में वार्ता हेतु आमंत्रित किया। इस क्रम में उन्होंने सांसद श्री महतो को यह सूचित किया कि आगामी 23 मार्च 2023 को उनका झारखंड का दौरा प्रस्तावित है इस दौरान उनकी चाहत है कि जमशेदपुर स्थित एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास किया जाए। सांसद श्री महतो ने इसपर अपनी सहमति जतायी। उन्होंने कहा कि यह समय अनुकूल है और इस कार्य का शुभारंभ किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि लगभग ₹2000 करोड़ की लागत से पारडीह काली मंदिर से बालिगुमा तक एलिवेटेड डबल डेकर कोरिडोर का निर्माण किया जाना है। इसके कॉरिडोर के लिए निविदा जारी की जा चुकी है। वार्ता के उपरांत सांसद श्री महतो ने कहा यह जमशेदपुर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा। उन्होंने श्री गडकरी के कार्यकुशलता और प्रशासकीय क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि राँची बहरागोड़ा हाईवे इनका ही देन है और प्रस्तावित कारीडोर जमशेदपुर की जनता के लिए अनुपम उपहार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!