नई दिल्ली। सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर स्वर्णरेखा परियोजना अंतर्गत मुराकाटी शाखा नहर के निर्माण कार्य को प्रारंभ करने का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने दिनांक 17/05/ 2023 को एक बैठक कर यह निर्णय लिया कि खरखई दायी नहर मुख्य नहर से निकलने वाले मुराकाटी शाखा नहर का निर्माण कार्य को बंद करने का निर्णय लिया है।उल्लेखनीय है
कि गांजिया बराज के निर्माण पर ₹500 करोड़ खर्च हुआ है। जबकि खरखई मुख्य दायी नहर के निर्माण पर ₹600 करोड़ खर्च हो चुका है। परंतु मुराकाटी नहर का निर्माण नहीं होने से 74 गांव के किसान सिंचाई सुविधा से वंचित है।
सांसद श्री महतो ने कहा कि इस नहर पर पूर्वी सिंहभूम जिला के मुसाबनी, डुमरिया, जादूगोड़ा, पोटका सहित बड़े क्षेत्र के हजारों किसान सिंचाई की सुविधा से वंचित हो जाएंगे।
इस शाखा नहर का निर्माण कार्य को सुसुप्त अवस्था में रखना ना राज्यहित में है ना देशहित में।
सांसद श्री महतो ने कहा इस योजना की पूरी राशि केंद्र सरकार के द्वारा वित्त पोषित है साथ ही राज्य सरकार द्वारा केंद्र की स्वीकृति प्राप्त होने के बावजूद स्वीकृत योजना में परिवर्तन करना उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है; साथ ही यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है।
सांसद श्री महतो ने जल शक्ति मंत्री से कहा कि राज्य सरकार द्वारा दिनांक 17/05/2023 को विभागीय निविदा समिति द्वारा लिए गए निर्णय को रद्द कर इस योजना का कार्य तुरंत सुनिश्चित कराया जाए।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने बातों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं कहा कि पूरी योजना को को फिर से पुनर्जीवित किया जाएगा एवं किसानों के हितों के साथ किसी प्रकार की समझौता नहीं की जाएगी।
श्री शेखावत ने यह भी कहा कि इस संबंध में वे पदाधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं कि राज्य सरकार के पदाधिकारियों को इस संबंध में समुचित कार्यवाही करने को कहें ताकि मुराकाटी नहर का निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो सके।