जमशेदपुर। सांसद विद्युत वरण महतो ने कदमा के रामनगर में टाटा स्टील एवं टी एस यू आई एस एल के सहयोग से निर्मित रामनगर पार्क, कदमा का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी के साथ मिलकर संयुक्त रूप से किया। उक्त अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सांसद श्री महतो ने कहा कि टाटा स्टील ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत पूर्व में भी शहर में अनेक नागरिक सुविधाओं का विकास किया है यह उसकी नई कड़ी है। इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने टाटा स्टील और टी एस यू आईएसएल के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि कदमा के रामजन्म नगर एवं रामनगर क्षेत्र में जलापूर्ति की काफी समस्या है और आम जनता को इसकी सख्त जरूरत है ।
अतः टाटा स्टील समुचित कदम उठाए। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि गत दिनों कदमा बाजार में अग्निकांड के वजह से बहुत सारे दुकानदार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। टाटा स्टील द्वारा इन्हें मानवीय आधार पर सहायता प्रदान किया जाए उनका पुनर्वास किया जाए। आज के इस अवसर पर मुख्य रूप से जमशेदपुर पश्चिम के सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, ललन चौहान, अमरिंदर मलिक, गोपाल जायसवाल, मनीष पांडे, मनोज सिंह, सपा दास, राजन नायक, एस कार्तिक प्रेम पासवान, जी पी सिंह, शंभु राय, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित थे।