साइकिल गद्दी की फैक्ट्री में आग से कानपुर में तीन की मौत छह गंभीर

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां साइकिल का सामान बनाने वाले एक कारखाने में भीषण आग लग जाने से वहां काम कर रहे 3 मजदूरों की मौत हो गई ।जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस जाने के फलस्वरूप हैलट अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
यह घटना आज शुक्रवार की सुबह लगभग 4:00 बजे फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में हुई। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर इस दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। इन तीनों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वहीं, आधा दर्जन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बारे में प्राप्त विवरण के मुताबिक कानपुर के फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया की साइकिल की गददी बनाने वाली इस फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट के दौरान सुबह करीब 4 बजे आग लग गई। अचानक आग भड़की। इस कारण फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर इसमें घिर गए। साइकिल की गद्दी की फैक्ट्री में तेजी से आग भड़क गई। आग लगने के बाद अगल-बगल की फैक्ट्री में दहशत मच गई।
इस हादसे में नाइट ड्यूटी में काम कर रहे 9 मजदूर आग में झुलस गए। इसमें से तीन की मौत हो गई। बाकी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आग की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड विभाग को दी गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
लाखों के नुकसान वाले बता जाने वाले इस आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टया इसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है ।अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है जिसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *