जमशेदपुर। कहते हैं ‘सावन का महीना पवन करे सोर’ ऐसे में टाटा वर्कर्स यूनियन (TWU) कांवडिया संघ भगवान शिव के नाम का सोर करने से भला; कैसे वंचित रह सकते हैं। इसी कड़ी में सावन के इस पवित्र मास में टाटा वर्कर्स यूनियन कांवड़िया संघ ने दिनांक 2 अगस्त 2023 को भगवान शिव का भजन संध्या सह महाभोग का एक विशाल आयोजन किया। आयोजन में सत्यम शिवम सुंदरम के गाने चलते रहे, आसमान से रिमझिम बारिश की फुहार होती रही, देर रात हजारों की संख्या में लोग आते रहे और साथ ही महाभोग (प्रसाद) का आनंद उठाते रहे।
उक्त पावन बेला पर टाटा स्टील के एमडी सह सीईओ टी. वी. नरेंद्रन, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी और डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश कुमार सिंह ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई और टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सह कांवड़िया संघ के संरक्षक सतीश कुमार सिंह ने गुलदस्ता और मोमेंटो देकर उनका अभिनंदन किया।
बताते चलें कि देबाशीष चौधरी, टाटा स्टील के पीओ, राजीव मंगल टाटा स्टील के वीपी सेफ्टी, पीयूष गुप्ता वीपी स्टील मार्केटिंग, टाटा स्टील, चाणक्य चौधरी वीपी कॉर्पोरेट सर्विसेज टाटा स्टील, चैतन्य भानु वीपी स्टील मैन्युफैक्चरिंग टाटा स्टील, रितु राज एमडी, टीएसयूआईएसएल (जुस्को), विनीत कुमार साह मुख्य विनिर्माण एलपी, संजय साहनी ईआईसी ट्यूब, सुधीर राय महाप्रबंधक टीएमएच, विनिता सिंह चीफ इंडोर मेडिकल सर्विसेज टीएमएच, मुकेश अग्रवाल चीफ एचआर स्टील और राहुल दुबे चीफ आईआर भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने अपनी उपस्थिति से इस शुभ अवसर की शोभा बढ़ाई और उन्हें टाटा वर्कर्स यूनियन कांवड़िया संघ द्वारा गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी शाहनवाज आलम, उपाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, सहायक। सचिव, संजीव कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष, हरि शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष और लेखाकार, संजय सिंह उपाध्यक्ष, नितेश कुमार, असिस्टेंट सेक्रेटरी को भी पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह, रघुनाथ पांडे, पी.एन. सिंह, राकेश्वर पांडे और कई अन्य लोकल गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन और टाटा स्टील कॉर्पोरेट अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।
विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।