अलीगंज– निकाय चुनाव के मददेनजर सुरक्षा की दृष्टि से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से फलैग मार्च किया।जवानों ने नगरवासियों को संदेश दिया कि अगर कोई भी अराजकतत्व चुनाव के दौरान गडबडी करते पाया गया तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।सीओ सुधांशु शेखर के नेतृत्व में आयोग द्वारा भेजे गए सीआरपीएफ के जवानों ने कोतवाली से फलैग मार्च की शुरूआत की। सीआरपीएफ के जवान हाथों में अत्याधुनिक हथियारों को लेकर चल रहे थे।मार्च डाक बंगला, गांधी मूर्ति चौराहा, मातादीन चौराहा, सराय रोड, पडाव रोड, मुख्य बाजार सहित सभी इलाकों से गुजरी।सीओ सुधांशु शेखर ने नगर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। किसी भी प्रकार की अराजकता, उपद्रव या गडबडी करने वालों को सीधे गोली मारने के आदेश मिले है।इस मौके पर इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह, उपनिरीक्षक अश्नवनी कुमार, विजय कुमार सहित सभी पुलिस कर्मी एवं सीआरपीएफ के जवान फलैग मार्च में शामिल रहेदिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश।