– हवाई यात्रा के लिए आज कानपुर से देश के 10 बड़े शहर और जुड़ जाएंगे
– रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था ,केवल पास धार ही कर सकेंगे समारोह में शिरकत
सुनील बाजपेई
कानपुर | यहां हवाई यात्रा के मामले में कानपुर अब पहले से ज्यादा गौरवान्वित महसूस करने वाला है |
जिसकी वजह है आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया जाने वाला एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का भव्य उद्घाटन, जिसके बाद आज शुक्रवार से कानपुर देश के 10 और बड़े शहरों से जुड़ जाएगा I
आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के पहले यहां सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका है।
कुल मिलाकर एक दशक के इंतजार के बाद 3 आज 26 मई को शहरवासियों को नए एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात मिल जाएगी। आज से इस नए टर्मिनल की शुरुआत हो जाने से देश प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो जायेंगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से करीब 150 करोड़ की धनराशि से नई टर्मिनल का भवन को बनाया गया है। साथ ही एयरपोर्ट बिल्डिंग में उ़ड़ान साइड में 300 यात्री व आगमन साइड में 150 यात्रियों के लिए जगह बनाई गई है।
इस नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय पर तीन हवाई जहाजों के लिए पार्किंग स्थान है। भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए एक समय पर 6 हवाई जहाजों के लिए भी बढ़ाया जा सकेगा।
इस बारे में यह भी अवगत कराते चलें कि अभी तक एयरफोर्स के रनवे से तीन शहरों दिल्ली, मुंबई और बंगलूरू की उड़ानें संचालित थीं।
आज शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन के दौरान
कानपुर के न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल की सुरक्षा त्रिस्तरीय होगी।
आइसोलशन कार्डन में मुख्यमंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आलावा वही वीआईपी होंगे, जिन्हें पास मिला होगा। इनर कार्डन में सुरक्षाकर्मी और आउटर कार्डन में आम लोग और लाभार्थी होंगे।