सीएम हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में DGP एवं ADGP ने ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का बैच लगाया।

झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा विभाग के पुलिस महानिदेशक अनिल पालटा एवं अपर पुलिस महानिदेशक सुमन गुप्ता ने मुलाकात कर उन्हें ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का बैच लगाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुभकामनाएं दीं। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अग्निशमन सेवा विभाग के कार्यों की अद्यतन जानकारी ली तथा अग्निकांडो से बचाव के तौर-तरीकों के लिए आम लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। गौरतलब हो कि अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा 14 अप्रैल 2023 से 20 अप्रैल 2023 तक राज्य में ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है। ‘अग्निशमन सेवा सप्ताह’ मुंबई बंदरगाह पर 14 अप्रैल 1944 को फोर्ट स्टीकेन जहाज में आग लगने पर राहत कार्य करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले 66 वीरों की याद में हर वर्ष मनाया जाता है।

इस अवसर पर स्टेट फायर ऑफिसर जगजीवन राम, फायर स्टेशन ऑफिसर जितेंद्र तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

विशेष संवाददाता धनंजय कुमार (7857826506) की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!